तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 21 जनवरी है. और आज बात करेंगे ब्रिटेन के शाही परिवार की भारत यात्रा की. जब क्वीन एलिजाबेथ, उनके पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप और इन दोनों के साहबज़ादे प्रिंस एंड्र्यू भारत आए थे. साल था 1961. देश आज़ाद हुए 13 साल बीत चुके थे. और मौका था गणतंत्र दिवस समारोह का. महारानी और ड्यूक उस साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 21 जनवरी को शाही परिवार का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया. देखिए वीडियो.