प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में चुनावी रैली थी. कृषि कानून वापसी के बाद पहली बार पीएम पंजाब पहुंचे थे. रैली के अलावा फिरोजपुर में 42 हजार 750 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी होना था. लेकिन रैली अचानक ही रद्द कर दी गई. पहले बताया गया कि खराब मौसम की वजह से रैली रद्द हुई. लेकिन फिर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया. शाम होते-होते ये मामला बीजेपी और कांग्रेस के लिए राजनीति का अखाड़ा बन गया. जहां पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा, वहीं कांग्रेस ने सीटें खाली होने के डर से रैली कैंसिल करने का आरोप लगाया. लेकिन असल में फिरोजपुर में रैली स्थल पर क्या हुआ था? कुर्सियां क्या सच में खाली थीं? देखें वीडियो.