बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. 14 जून को उन्होंने खुदकुशी कर ली. सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक टीवी शो से की थी. आगे उन्होंने ‘काय पो छे’, ‘पीके’, ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिरैया’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम किया था. आने वाले दिनों में उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज़ होने वाली है, जो उनके जीवन की आखिरी फिल्म होगी. लेकिन सुशांत पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटी नहीं हैं, जिन्होंने आत्महत्या की है. पिछले कुछ समय जिन कलाकारों ने अपनी भीतरी पीड़ा को सहन करने से बेहतर मौत को गले लगाना समझा, आज हम उनकी बात करेंगे.