भारत में कोरोना वायरस के मामले 60 हजार से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोग बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. मेडिकल और पुलिस टीम पर हमले कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार से आया है. यहां पर समस्तीपुर जिले के एक गांव में गांववालों ने पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला कर दिया. हमले में आधा दर्जन पुलिसवाले घायल हो गए. बाद में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.