प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे देश को संबोधित किया. कहा लॉकडाउन-2 के लिए गाइडलाइंस 15 अप्रैल, दिन बुधवार को जारी की जाएंगी. गाइडलाइंस में इस बात का ज़िक्र होना तय है कि 20 अप्रैल के बाद के लिए सरकार का क्या प्लान है. संभले हुए हालात वाली जगहों को किन-किन बातों में मामूली छूट दी जा सकती है? किस आधार पर ये फैसला होगा कि फलां ज़िला छूट पाने के योग्य है? और क्या हुआ तो छूट वापस ले ली जाएगी?