एक्टर सुशांत सिंह राजपूत. नहीं रहे. 14 जून को खबर आई कि उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. कारण अभी साफ नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. पुलिस को उनके घर में कुछ डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जिससे पता चला है कि छह महीने से उनका इलाज चल रहा था. मामले की जांच चल रही है. इसी बीच बिहार के जाने-माने नेता और जन अधिकार पार्टी के चीफ पप्पू यादव ने सुशांत की मौत को मर्डर बताया है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) से जांच की मांग की है.