पिछले तीन दिनों में गुजरात में कई राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं. विजय रुपानी ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और भूपेंद्र पटेल नए सीएम बने. इस बीच नितिन पटेल के के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज मीडिया से बात करते हुए नितिन पटेल की आंखों में आंसू थे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 30 साल में मुझे बहुत कुछ दिया है, वह पार्टी से कभी नाराज नहीं हो सकते. देखें वीडियो.
Nitin Patel had in tears in his eyes while talking to the media