केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का पांचवां राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS-5) इस समय काफी चर्चा में है. इसके जरिये प्रजनन दर, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, घरेलू हिंसा जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में एक नई जानकारी सामने आई है. NFHS-5 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जन्म के बाद 6 से 23 महीने के 89 फीसदी बच्चों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है. उनके पोषण को लेकर यह एक बेहद चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के चौथे NFHS में यह आंकड़ा 90.4 फीसदी था. 5वां सर्वे बताता है कि इस श्रेणी के बच्चों को आहार मिलने की स्थिति में थोड़ा तो सुधार हुआ है, लेकिन यह बहुत ही कम है. देखें वीडियो.