नेटफ्लिक्स. ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म. इंडिया में भी खूब देखा जा रहा है. नेटफ्लिक्स यूज करने वाले ज्यादातर के अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट नहीं होते. अधिकांश लोग अपने दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. नेटफ्लिक्स वाले इस बात को अच्छे से जानते हैं, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने ये ऑप्शन दे रखा है. लेकिन क्या होगा, तब रिलेशनशिप खत्म होने के बाद भी कोई नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करे. नैतिकता तो यही कहती है कि पेमेंट नहीं करने वाले को रिलेशन खत्म होने के बाद इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए. लेकिन अक्सर लोग ऐसा करते नहीं हैं. और बात जब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की हो, तो और नहीं.