नेटफ्लिक्स पर एक नई वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई है, जिसका नाम है ‘नवरसा’. तमिल सीरीज़ इसलिए इसका नाम भी तमिल भाषा में है. मगर हम यहां एक नेटफ्लिक्स सीरीज़ की बात कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘नवरस’. इसलिए हम सिर्फ इन नौ रसों की ही बात करेंगे. नौ एपिसोड्स की इस सीरीज़ में हर रस के बारे में एक कहानी है. आगे हम एक-एक कर उन्हीं कहानियों के बारे में बात करेंगे. देखिए वीडियो.