राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी. ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत की आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता. सत्य और अहिंसा जैसे नजरियों में ना केवल विश्वास करने वाले, बल्कि उन नजरियों को जीवन में उतारने वाले. एक सिरफिरे कट्टरपंथी नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोडसे के मुताबिक, महात्मा गांधी एक धर्म विशेष और पाकिस्तान के हिमायती थे. दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. इस साल भी मनाई जा रही है. राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्रेंड चला रहे हैं. #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. देखिए वीडियो.