साल 2015 में फेमिना मिस इंडिया की रनरअप रहीं दीक्षा सिंह अब यूपी की राजनीति में एंट्री कर रही हैं. वो जौनपुर जिले के बक्सा विकासखंड के वार्ड नंबर 26 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगी. पहले उनके पिता ये चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई. दीक्षा ने पर्चा खरीद लिया है, जमानत राशि जमा कर दी है और अब गांव-गांव जाकर प्रचार भी शुरू कर दिया है.