स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के इलाज के संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की हैं. सोमवर 17 जनवरी को जारी इन गाइडलाइंस में कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड का कम इस्तेमाल करने की बात कही गई है. दरअसल वयस्क कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टर उन्हें काफी मात्रा में स्टेरॉयड (Steroids) देते हैं. इससे ब्लैक फंगस (Black Fungus) और दूसरे तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए अब सरकार ने गाइडलाइन जारी कर कहा है कि कोविड इन्फेक्शन के सामान्य मरीजों के ट्रीटमेंट में स्टेरॉयड का इस्तेमाल कम करना होगा. देखें वीडियो.