एंटी-चाइना सेंटीमेंट पर सवार, माइक्रोमैक्स (Micromax) अगले महीने इंडिया में वापसी कर रहा है. 3 नवम्बर को कंपनी “इन” (In) ब्रांड के अंदर फ़ोन लॉन्च करेगी. सारी डिटेल्स धीरे-धीरे आ रही हैं. कंपनी ने अपने आने वाले फोन्स का ब्रांड नेम, प्राइस रेंज और प्रोसेसर के बारे में तो बता ही दिया था, अब फ़ोन के बैक का भी हल्का-सा लुक दे दिया है. पूरी खबर देखिए वीडियो में.