आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. तालिबान ने कहा है कि सड़क से लंबी दूरी की यात्रा करने वाली अफगान महिलाओं को पुरुष रिश्तेदार के साथ होने पर ही ट्रैवल करने की परमिशन मिलेगी. हमने इसके बारे में विस्तार से चर्चा की है और यह भी पता लगाने की कोशिश की है कि लड़कियों के लिए अकेले यात्रा करना क्यों मुश्किल है? इसके बारे में जानने के लिए देखिए म्याऊं का ये एपिसोड.
म्याऊं: तालिबान की तरह भारत को भी लड़कियों की अकेले ट्रैवल पर बैन लगा देना चाहिए?
