नीट-पीजी काउंसलिंग (NEET PG counseling) में देरी को लेकर दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी रहेगी. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स ने मंगलवार 28 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है. इन डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक दिल्ली पुलिस उनसे माफ़ी नहीं मांगेगी, वे स्ट्राइक जारी रखेंगे. जूनियर डॉक्टर पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट्स को कॉलेज आवंटित होने में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देखें वीडियो.