‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. इसमें बात उन फिल्मों के डायरेक्टर, स्टार्स से होती है, जो चर्चा का विषय हैं. आज हम बात करेंगे एक्टर इश्तियक खान से. इन्हें आपने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में देखा होगा. जैसे ‘फंस गए रे ओबामा’, ‘तमाशा’, ‘लूडो’, ‘अनारकली आरा’ और भी तमाम फिल्में. इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया कि इन्हें एक्टिंग और फिल्मों का चस्का कब और कैसे लगा. जानने के लिए देखिए वीडियो.
मैटिनी शो: 'फंस गए रे ओबामा', 'तमाशा' में काम कर चुके इस एक्टर को एक्टिंग का चस्का कैसे लगा?
