‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है कहां गए ये लोग. आज के इस एपिसोड में हम बात करेंगे एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह की. हिंदी फिल्मों की वो हीरोइन, जिसकी पहली ही फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला. मगर पिछले कुछ समय से उनका कहीं नामों-निशान तक नहीं मिला है.
# एक डांसर, जिसे मेक अप आर्टिस्ट ने टीवी शो में काम दिला दिया
# जब रानी मुखर्जी, नंदिता दास और सोनाली बेंद्रे जैसों को पछाड़कर ग्रेसी ने पाई लगान
# अजय देवगन, संजय दत्त के साथ सुपरहिट फिल्में देने के बावजूद क्यों बिगड़ा ग्रेसी का करियर?
# KRK ने किया ग्रेसी सिंह के साथ सबसे बड़ा धोखा
# फिल्मों से दूर क्यों हो गईं ग्रेसी सिंह?