मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां.इसमें हमारे आज के सेगमेंट का नाम है – कहां गए ये लोग. ‘कहां गए ये लोग’ में हम ऐसे एक्टर्स और फ़िल्मी लोगों की बात करते हैं जिन्हें बरसों पहले हमने फ़िल्मों में देखा था, और वो हमें हमेशा के लिए याद रह गए. लेकिन कभी कभी ऐसा लगता है कि यार वो चेहरा न जाने कहां चला गया, और इन दिनों क्या करता होगा? आज बात एक्टर राहुल देव की. राहुल से जुड़ी कई कहानियां हैं, जो सुनाई जा सकती थीं. लेकिन ये वाली फटाफट याद आती है. अपने दौर के सबसे खूंखार विलेन में गिने जाने वाले राहुल देव पिछले काफी समय से बड़े परदे से गायब हैं. कहां हैं वो, आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे. लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए हमें उनकी उस कहानी से होकर गुज़रना होगा, जो आज कइयों के लिए मिसाल है.
-एक इंजीनियर जो डिस्को में नाचते-नाचते मॉडल बन गया
-इंडिया और सलमान की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म से डेब्यू होना था मगर…
-क्या हुआ जब राहुल सनी देओल के सामने पड़ गए?
-पत्नी की मौत ने राहुल देव को फ़िल्मों से दूर कर दिया
-बेटे की फीस भरने के लिए उन्होंने फ़िल्मों में वापसी की