कोरोना ने किसको कितना परेशान किया. कौन प्रभावित हुआ या कौन नहीं, ये शायद बहस का विषय हो सकता है. लेकिन एक बात पर सब सहमत होंगे कि कोरोना ने ये तो अहसास दिला ही दिया कि स्वस्थ और सेहतमंद रहना सबसे जरूरी है. आपको भले ऊपर से लगे कि आप बिल्कुल स्वस्थ हैं लेकिन गलती से भी आपका पाला कोरोना से पड़ा होगा तो आप कितने सेहतमंद हो उसकी कलई खुल गई होगी. आप किस्मत वाले होंगे यदि ये बीमारी आपके पास से नहीं गुजरी, फिर भी दूसरी लहर की भयावहता आपने देखी होगी और फिर समझ आया होगा कि सेहतमंद रहना कितना जरूरी है. देखें वीडियो.