प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर से हैक हो गया और ऐसा 14 महीने में दूसरी बार हुआ है. अकाउंट प्रधानमंत्री का था तो समय रहते रीस्टोर हो गया, लेकिन यदि ऐसा आपके साथ हुआ तो शायद रीस्टोर होने में समय लगेगा. हो सकता है कि आपको अपना अकाउंट हमेशा के लिए खोना पड़े और आपकी मेहनत से बनाई प्रोफाइल पर किसी जोकर की फोटो लगी दिखे. यहां बात सिर्फ ट्विटर की नहीं है, बल्कि आपके सारे सोशल मीडिया अकाउंट की हो रही है, क्योंकि हैकिंग तो किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट की हो सकती है. आपको ऐसे में क्या करना चाहिए कि आपका अकाउंट हैक होने से बचा रहे और यदि हैक हो भी जाए तो रीस्टोर करने में ज़्यादा परेशानी न हो. देखें वीडियो.