हाल ही में एक नोटिस वायरल हुआ. चंडीगढ़ के लेक क्लब जिम का. उसमें लिखा था कि जिम करने आने वालों को अपने अंडरवियर जिम के ऑफिस में बैठे चड्डी जांचक से चेक करवाने होंगे. चड्डी अप्रूव हुई तो उसमें स्टाम्प लगेगा और फिर वही पहनकर जिम में आना होगा. ऑफकोर्स उसके ऊपर आपको शॉर्ट्स या लोअर पहनना ही होगा. इसके अलावा उसमें बदबू जांचक की बात भी लिखी गई थी, कि चेक होगा कि आपके मोज़ों और बगलों से बदबू तो नहीं आ रही है. पर एक और ज़रूरी एक्सपर्ट है जो हमको लगता है कि जिम और फिटनेस क्लब्स में तो होने ही चाहिए. वो है स्पोर्ट्स ब्रा एक्सपर्ट. ऐसा क्यों, जानने के लिए देखिए वीडियो.