अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दो पालतू बिल्लियों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि उन्हें ये इंफेक्शन अपने घर या आस-पड़ोस के लोगों से हुआ. इस खबर के बाद लोग पैनिक करने लगे. खबरें आने लगीं कि कोरोना के डर से लोग अपने पालतू जानवरों को शेल्टर में या रास्तों में छोड़ रहे हैं. यही नहीं, सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को भी खाना खिलाने से डर रहे हैं. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार लेकिन ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है.