मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 10 नवंबर को उपचुनाव की मतगणना चल रही थी. पुलिस चाकचौबंद थी. डीएसपी रत्नेश तोमर भी ड्यूटी पर थे. शाम को जब वह ग्वालियर की एक सड़क पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, उसी समय एक आवाज सुनकर ठिठक गए. बेहद बुरे हाल में एक भिखारी ने उन्हें नाम से पुकारा था. डीएसपी चौंके. पलटकर पास जाकर जब भिखारी को देखा तो सन्न रह गए. वह और कोई नहीं, उन्हीं के बैच का साथी सब इंस्पेक्टर मनीष मिश्रा निकला. आखिर क्या है पूरा मामला, जानते हैं तफ्सील से. देखिए वीडियो.