केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक के भर्ती आयोग, कैंडिडेट्स को परखने के लिए एग्जाम में लेटर लिखवाते हैं. 29 सितंबर 2019 को ऐसी ही एक परीक्षा हुई. SSC CHSL 2018 के टियर 2 की. जिसमें कैंडिडेट्स को एक लेटर लिखने के लिए कहा गया. वहीं, 25 फरवरी 2020 को घोषित CHSL 2018 टियर 2 के रिजल्ट में 4560 ऐसे कैंडिडेट थे जो UFM के चलते बाहर हो गए. पूरा मामला क्या है, जानने के लिए वीडियो देखिए.