एक सीन इमैजिन करिए. आपने अपने किसी दोस्त से वॉट्सऐप पर चैट की. फ़िर इस बात को महीनों हो गए. आप बात करके भूल भी गए. मगर एक दिन अचानक से ये मैसेज किसी और के हाथ लग गए. और इसी के साथ आप दोनों की भी लग गई. क्यों लग गई, कैसे लग गई, इस सब में नहीं जाते हैं. बहरहाल इन्हीं सब टंटों से बचने के लिए ही बहुत से लोग वॉट्सऐप को छोड़कर स्नैपचैट जैसे ऐप्स का सहारा लेते रहे हैं. वहां, चैट में भेजे गए मैसेज या तो सामने वाले के देखते ही गायब हो जाते हैं या फ़िर 24 घंटे बाद उड़न छू हो लेते हैं. वॉट्सऐप का भी ऐसा ही फीचर अब रोलआउट हो रहा है. इसमें आपकी ग्रुप चैट या पर्सनल चैट 24 घंटों में नहीं बल्कि 7 दिन के बाद डिलीट होती है.