नया लेबर लॉ. एक अप्रैल 2021 से लागू होने जा रहा है. इसमें कुछ अच्छी बातें भी हैं और कुछ बुरी भी. जैसे इसमें चार दिन वर्किंग का प्रावधान किया गया है, तो सैलरी को लेकर कुछ नए कायदे-कानून शामिल किए गए हैं. वहीं, लेबर लॉ में सुधारों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दो दर्जन से ज़्यादा श्रम कानूनों को मिलाकर उन्हें 4 कोड में बांट दिया है. इसमें व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य की स्थितियां, औद्योगिक संबंध, सामाजिक सुरक्षा शामिल हैं. अब ये सब क्या है और इसका आपकी लाइफ पर किस तरह असर होगा, जानने के लिए देखिए वीडियो.