कोलंबस. आजकल न्यूज़ में है. अपनी मूर्ति को लेकर. कहते हैं, कोलंबस भारत खोजने निकला और भटक कर अमेरिका पहुंच गया. लेकिन अगर इस थ्योरी की मानें, तो भटक वो इससे पहले ही गया था. और पहुंच गया ऐसी जगह, जहां उसे बहुत सारे कछुए दिखाई दिए. उसने इस जगह का नाम रख दिया ‘लास तोर्तुगास’. मतलब बहुत सारे कछुए (वैरी क्रिएटिव). कालांतर में इस जगह का नाम ‘केमन्स(Caymans)’ पड़ गया. यहां पाई जाने वाली घड़ियालों की विशेष प्रजाति, केमेंस (Kaimans) का कारण. आज ये घड़ियालों का द्वीप सुर्ख़ियों में है. और आज की ‘आर्थिक, आसान भाषा में’ में कहानी इसी टैक्स हेवन केमन आयलैंड्स की.