पैंगोंग झील. जिसके आस-पास लगातार भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव काफी समय से बना है. हमें आज इस झील के दक्षिण में चलना है. इधर किनारे के पास है- चुशूल सेक्टर. चुशूल में 29 और 30 अगस्त की रात को चीन की सेना के LAC पार घुसपैठ करने की खबर आई थी. सेना की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन जानकारी है कि इस त्वरित कार्रवाई में भारतीय सेना का हाथ बंटाया स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी कि एसएफएफ ने. कौन है ये एसएफएफ, जिसने चीन कोबैकफुट पर ला दिया है? क्या ये भारतीय सेना का हिस्सा है? क्या है इसका इतिहास? सब समझने की कोशिश करते हैं. देखिए वीडियो.