ईडन गार्डन्स में हो रहे पिंक टेस्ट को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ा इवेंट बनाने की कोशिश की है. इस मैच का टॉस खास सिक्के से हुआ. मैच से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कोलकाता आईं. उनके साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी मौजूद रहीं. दोनों ने मैच की शुरुआत ईडन का घंटा बजाकर की. इसके अलावा भारत के लिजेंड्री क्रिकेटर्स भी इस टेस्ट का हिस्सा बने हैं.