लोग अक्सर अपने बच्चों के नाम गूगल से खोजकर रखते हैं या फिर जो पसंदीदा इंसान होता है, उसके नाम पर. अब वो चाहे बॉलीवुड सेलेब हो, क्रिकेटर हो या सिंगर हो या फिर कोई वेल नोन पर्सनैलिटी. आज हम ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स की बात करेंगे. जिनका नाम क्रिकेटर्स या क्रिकेट से जुड़े किसी किस्से की वजह से रखा गया. आइये जानते हैं ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जिनका नामकरण क्रिकेट की वजह से हुआ. देखिए वीडियो.