बीते शनिवार 9 जनवरी को तमिल सिनेमा की एक फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ. नाम है ‘कोबरा’. ये भी उन फिल्मों की लिस्ट का हिस्सा है, जिनकी रिलीज़ डेट पर कोरोना ने पानी फेर दिया. प्लान था कि इस साल के शुरू में फिल्म रिलीज़ कर दी जाए, पर ऐसा हो नहीं सका. हालांकि, अब इसका टीज़र आया है. बताते हैं कि इसकी खास बात क्या है, कहानी क्या है और फिल्म में कौन-कौन दिखेंगे? एक-एक कर शुरू करते हैं. देखिए वीडियो.