दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जाराबी. आज हमने आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के बारे में बात की. जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में शहरी भारत में बेरोजगारी दर 9.4% थी, जो एक साल पहले की तिमाही में 9.1% से अधिक थी, जो उस अवधि से ठीक पहले थी जब देश में पहली कोविड लहर आई थी. दूसरे सैग्मेंट में हम इस सप्ताह आगामी कैबिनेट बैठक में क्रिप्टोकरेंसी बिल पेश किए जाने की संभावना पर चर्चा की. देखें वीडियो.