तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 19 जनवरी है और आज की तारीख का संबंध है कश्मीरी पंडितों के विस्थापन से. 1990 में 18 और 19 की रात घाटी में अचानक बहुत से घरों की बत्तियां काट दी गई. सिर्फ़ मस्जिद के लाउड स्पीकर बज़ रहे थे. जिनमें ऐलान हो रहा था कि कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर चले जाएं. हालात इतने बिगड़ चुके थे कि अगली सुबह बहुत से कश्मीरी पंडितों ने अपना घरबार सब कुछ छोड़ दिया. देखिए वीडियो.