शहीद जवान हवलदार के. पलानी. तमिलनाडु के रामनाथपुरम के रहने वाले थे. लोन लेकर घर बनवाया था. घरवालों ने गृह प्रवेश भी कर लिया था, केवल पलानी के आने का इंतज़ार कर रहे थे. वो एक साल के अंदर रिटायरमेंट लेकर नए घर में परिवार के साथ रहने जाने वाले थे. लेकिन 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन सेना के बीच हुई झड़प में वो शहीद हो गए. देखिए वीडियो.