जावेद अख्तर. लेखक-गीतकार. ट्विटर पर मुखर रहते हैं. हर मुद्दे पर अपना पक्ष बेबाकी से रखते हैं. जिस कारण ट्रोल्स के निशाने पर नियमित रूप से बने रहते हैं. जैसा ही उनका किसी मुद्दे पर तीखा बयान आता है, उसके कुछ ही देर बाद ट्विटर पर उनके घर-खानदान से जुड़ी अनेकों कहानियां सर्क्युलेट होने लगती हैं. 4 जनवरी की सुबह भी ऐसी ही कुछ कहानियां हमें ट्विटर पर राउंड मारती दिखीं. आगे बढ़ने से पहले वो कहानियां पढ़ लें. देखें वीडियो.