यूपी चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) की हलचल तेज हो चुकी है. लल्लनटॉप की खास पेशकश जमघट में हमारे साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मौजूद हैं. हमारे सरपंच सौरभ द्विवेदी (द लल्लनटॉप के संपादक) ने योगी आदित्यनाथ से हर वो सवाल पूछा, जो आपसे जुड़ा हुआ है. सवाल हाथरस रेप मामले पर भी, सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा को लेकर भी. लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदे जाने का मामला हो या फिर केशव प्रसाद मौर्य के साथ तनातनी की ख़बरें. सवाल बेरोजगारी पर भी हुआ, भर्तियों में घोटाले का सवाल भी योगी के सामने रखा गया. कुल मिलाकर आपके मन की हर बात हमने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सामने रख दी. इन सवालों पर जवाब क्या मिला है, तमाम योजनाओं का हिसाब क्या मिला है, सब आपके बीच है. देखिए, लल्लनटॉप इंटरव्यू.