मध्य प्रदेश के जबलपुर में आम के एक बगीचे की सुरक्षा के लिए तीन गार्ड और 9 कुत्ते लगाए गए हैं. वजह है बगीचे में लगे महंगे आम. लेकिन कितने महंगे? इस बगीचे के मालिक की मानें तो उनके बगीचे में लगे आम की कीमत लाखों में है. वो दुनिया के सबसे महंगे आम में से एक हैं. आजतक के धीरज शाह की खबर के मुताबिक, जबलपुर के चरगंवा रोड पर आम का एक बगीचा है. यहां जापानी किस्म के आम ताइयो नो तमागो (Taiyo no Tamago) उगाए जाते हैं. इन्हीं की सुरक्षा के लिए गार्ड्स और डॉग्स को तैनात किया गया है. देखिए वीडियो.