‘आम के आम गुठलियों के दाम’, यदि इस कहावत को आजकल Broadband या Wi-Fi के संदर्भ में कहा जाए तो एकदम सही बैठेगी. गए वो जमाने जब ब्रॉडबैंड कनेक्शन सिर्फ अमीरों के घरों की शोभा हुआ करते थे. अब तो ब्रॉडबैंड सभी के लिए सर्वसुलभ है. नया कनेक्शन (New broadband connection) लेना तो बस चुटकियों का खेल है. कमाल की बात ये है कि नए कनेक्शन के साथ तमाम चीजें मुफ़्त भी मिल जाती हैं. देखें वीडियो.