राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 की बढ़िया शुरुआत की थी. शारजाह में दो हैरतअंगेज जीत के बाद टीम फेवरिट मानी जा रही थी. लेकिन शारजाह से बाहर आते ही राजस्थान की हवा टाइट हो गई. टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. 6 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस ने 57 रन से करारी हार दी. अबू धाबी में खेले गए मैच में टीम 193 रन का पीछा करते हुए 136 रन पर सिमट गई. टीम की बैटिंग एक बार फिर से खराब रही. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ भी इस हार से चिंतित दिखाई दिए. पूरी खबर देखिए वीडियो में.