IPL के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए. शिखर धवन ने 61 गेंद में नॉटआउट 106 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 ओवर में टारगेट चेज़ कर लिया. क्रिस गेल ने 13 गेंद पर 29 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 28 गेंद पर 53 रन बनाए. कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए. जीत हासिल करके पंजाब ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं. देखिए वीडियो.