कार्तिक त्यागी. भारत के युवा तेज गेंदबाज हैं. उत्तर प्रदेश से आते हैं. 6 अक्टूबर को IPL 2020 में डेब्यू किया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ. पहले मैच के हिसाब से बढ़िया खेल भी दिखाया. क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला विकेट भी लिया. चार ओवर के स्पैल में 36 रन खर्च किए. और एक विकेट हासिल हुआ. उन्होंने नौ रन प्रति ओवर खर्च किए. लेकिन इस दौरान उनकी कई गेंदों ने लोगों का दिल जीत लिया. त्यागी की रफ्तार भी 140 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास रहती है. बॉलिंग में फुल लैंथ पर उनका जोर रहता है. आगे देखिए वीडियो में.