सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो गया. भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की इच्छाशक्ति दिखाई. ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स ने 131 ओवर्स तक पूरी कोशिश करी लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी. टेस्ट के पांचवे दिन 407 के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए. 272 के टोटल पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में पांचवां विकेट गंवाने के बाद भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा. हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 289 गेंदें खेल डालीं. इस पारी के दौरान अश्विन और विहारी को चोटें भी लगीं लेकिन ये दोनों रुके नहीं. चलते रहे और ऑस्ट्रेलियन बोलर्स, फील्डर्स की हर कोशिश नाकाम की. देखिए वीडियो.