दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो – खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ के आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं इंडिया टुडे के इकोनॉमिक एक्सपर्ट अंशुमान तिवारी. आज के खर्चा-पानी के एपिसोड में हम बात करेंगे 1 जुलाई को OPEC देशों की बैठक से पहले तेल कीमतों को लेकर भारत की क्या उम्मीदे हैं और क्या ब्रिटिश ने क्रिप्टो का रेगुलेशन शुरू किया तो वहां के एक्सचेंजेस ने हाथ क्यों पीछे खींच लिए? देखिए वीडियो.
खर्चा-पानी: OPEC देशों की बैठक का भारत में पेट्रोल की कीमतों पर क्या असर होगा?
