भारतीय टीम ने शनिवार, 22 जनवरी को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U-19 World cup) के ग्रुप मुकाबले में इतिहास रच दिया. युगांडा (Uganda) के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 326 रनों के अंतर से बड़ी जीत जीत दर्ज की. अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की भारत की सबसे बड़ी और ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत बनी. इससे पहले भारत ने 2004 में स्कॉटलैंड (Scotland) को 270 रनों से हराया था. यह टीम इंडिया की अंडर-19 विश्व कप 2022 में लगातार तीसरी जीत है और वह अब ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंच चुकी है. देखें वीडियो.