युवराज सिंह. साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में बल्ला चलाते नज़र आ सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनसे इस बारे में संपर्क कर रही है. साथ ही उनके लिए टीम ढूंढने का काम भी कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के अखबार ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने युवराज सिंह के मैनेजर जैसन वॉर्न के हवाले से यह खबर दी है. बताया जाता है कि युवराज भी बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं. अब वे संन्यास ले चुके हैं, तो बीसीसीआई का भी कोई अड़ंगा नहीं है. देखिए वीडियो.