भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. आखिरी वनडे में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया. और इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ पर ब्रेक भी लगा दिया. बता दें कि मेग लेनिंग की टीम पिछले 26 वनडे मैच से अजेय चल रही थी. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एश गार्डनर और बेथ मूनी के पचासे के दम पर 264 रन बनाए और मेहमान टीम को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य दिया. इससे पहले भारत ने कभी भी इतने बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं किया था. देखिए वीडियो.