भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से मात दी. केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया. टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे साउथ अफ्रीका ने बड़ी आसानी से चेज कर लिया. मेजबानों की जीत के हीरो कीगन पीटरसन रहे. जिन्होंने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 82 रन बनाए. देखिए वीडियो.