ग्रेट कपिल देव साल 1994 के बाद फिर कभी भारतीय जर्सी में नहीं दिखे. 1994 से 2020 आ गया लेकिन कपिल के अलावा कोई और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ 100 टेस्ट नहीं खेल पाया. टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा उस दहलीज़ पर हैं, जहां वो 100 टेस्ट खेलने से सिर्फ तीन मैच दूर हैं. लेकिन चोट और फिटनेस का क्या करें, जो बार-बार इशांत का रास्ता रोकती है. आईपीएल के दौरान इशांत चोटिल हुए और भारतीय दल के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके.