अगले साल यानी कि 2021 में ICC वर्ल्ड T20 होना है. माने टी20 वर्ल्ड कप. कोविड के कारण लगे ब्रेक के बाद जब वापस क्रिकेट शुरू हो रहा है, तो सभी टीमों का फोकस इसी पर है. टीम इंडिया का भी. ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम इंडिया ने अपना ये नया सीज़न शुरू किया. वनडे सीरीज भारतीय टीम 1-2 से हार गई. लेकिन तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. तो क्या एक सीरीज के दम पर मान लें कि टीम इंडिया की वर्ल्ड टी20 की तैयारियां दुरुस्त चल रही हैं? बिल्कुल मत मानिए. चार साल के दम पर पर तो मानेंगे? देखिए वीडियो.